झबरेड़ा::- लखनोता चौराहे के समीप एक युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत , परिजनों के साथ साथ पूरे गांव में फैली शोक की लहर

झबरेड़ा। लखनोता चौराहा के पास एक बी फार्मा के छात्र की बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई परिजनों द्वारा बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ग्राम टिकोला थाना मंगलोर निवासी आलोक पुत्र धर्मवीर 23 वर्ष बुधवार देर शाम लहबोली गांव से जिम करके लखनोता होकर बाइक से अपने घर ग्राम टिकोला जा रहा था वहां से कुछ ही दूरी पर टेंपो व बाइक की टक्कर हो गई बाइक में टेंपो की टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार युवक आलोक की मौके पर ही मौत हो गई राह चलते लोगों द्वारा युवक के परिजनों को सूचना दी गई सूचना मिलते ही युवक के परिजन तथा गांव वासी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े घटनास्थल पर आकर मृतक की लाश को गांव ले गए लड़के की मौत का पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया गांव में युवक की मौत का पता लगते ही पूरा गांव कुछ ही देर में मृतक के घर इकट्ठा हो गया मृतक के परिजनों का ग्राम वासियों ने एक राय होकर बिना पोस्टमार्टम के ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया मृतक आलोक मदरहुड कॉलेज बी फार्मा कर रहा था तथा बी फार्मा का अंतिम वर्ष का छात्र था।