इकबालपुरझबरेड़ालखनोता

झबरेड़ा:- मुकेश पंवार के इकबालपुर गन्ना विकास समिति वाइस चेयरमैन बनने पर कस्बा वासियों में खुशी की लहर,किया गया जोरदार स्वागत

Listen to this article

झबरेड़ा। करीब 3 वर्ष बाद हुए गन्ना विकास समिति इकबालपुर के चुनाव में विजयी होने वाले अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के नामो की निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की।

निर्वाचन अधिकारी उपजिलाधिकारी भगवानपुर वैभव गुप्ता ने इकबालपुर गन्ना विकास समिति चुनाव में विजय होने वाले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा कर प्रमाण पत्र दिये उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदर सिंह इब्राहिमपुर मसाई सीट को अध्यक्ष व मुकेश चौधरी झबरेडा को उपाध्यक्ष पद के नाम की घोषणा की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद व उपाध्यक्ष पद के लिए केवल दो ही नाम आये जिनके समय के अनुसार नामो की घोषणा की। जानकारी हो कि वर्ष 2014 नवंबर में महावीर बल्लूपुर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे जिनका कार्य काल नवंबर 2019 तक रहा उसके बाद सुशील चौधरी सुनहटी अल्हापुर नवंबर 2021 तक प्रशासक रहे।नवंबर 2021 के बाद अमन त्यागी चुड़ियाला प्रशासक रहे।2 अगस्त 2022 से गन्ना विकास समिति के नए अध्यक्ष सुंदर सिंह व उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी का कार्य काल शुरू हुआ निर्वाचित डायरेक्टरो में सुंदर सिंह इब्राहिमपुर सीट,
राजकुमार कोटा मुरादनगर,मुकेश पंवार झबरेडा,पूनम बहादुरपुर सैनी,जुलेखा इरशाद नन्हेड़ा,जोत सिंह भगवानपुर चंदनपुर,इरफान शाहबाज भौरी,अतुल त्यागी मानकपुर,रजनीश हकीमपुर तुर्रा,पवन कुमार डाडा पट्टी, नामित सदस्य में सोहनलाल शेरपुर को मतदान करने का अधिकार मिला चतरसेन रायपुर कुल डायरेक्टर 12 है जिनमे 10 निर्वाचित तथा 2 नामित है इस मौके पर कस्बा झबरेड़ा निवासी मुकेश पंवार अपने समर्थकों सहित झबरेड़ा पहुंचे तो कस्बा वासियों द्वारा गुरु गोरखनाथ मंदिर पर गन्ना विकास समिति इकबालपुर के उपाध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और मिष्ठान वितरित करते हुए बधाई दी गई उन्होंने कहा कि यह जीत कस्बा वासियों की जीत है और वह क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का समाधान समय-समय पर करते रहेंगे इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी अनुज कुश राजबीर सिंह कार्तिक चौधरी सोनू संजय चौहान मिंटू विपिन सैनी सुरेंद्र उमेश राजपाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button