Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- ठेकेदार द्वारा ईट भट्टा मजदूरों की मजदूरी न देने और बाइक जप्त करने पर मजदूर पहुंचे पुलिस की शरण , पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

झबरेड़ा। कस्बे से कुछ ही दूरी पर स्थित एक ईंट भट्टे के ठेकेदार द्वारा भट्टे पर काम कर रहे दो मजदूरों की मजदूरी नहीं देने तथा मजदूरों की बाइक भट्टे पर खड़ी कर ली गई
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी शोएब तथा गुड्डू कस्बे से कुछ ही दूरी पर स्थित ईट भट्टे पर काम करते हैं उक्त दोनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि वे अपने घर जाना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने ईट भट्टे पर राधा ठेकेदार से अपनी मजदूरी के पैसे मांगे तो ठेकेदार द्वारा पैसे देने से मना कर दिया गया तथा उल्टे उनकी बाइक छीन कर भट्टे पर खड़ी कर दी गई पीड़ित द्वारा थाने में पहुंचकर पुलिस से बाइक में मजदूरी दिलाने की मांग की है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि ईट भट्टे ठेकेदार को बुलाया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।