झबरेड़ा::- भगतोवाली में कांग्रेस सेवा दल ने कर्नाटक की जीत पर मनाई खुशी

झबरेड़ा। कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव के नेतृत्व में ग्राम भक्तोंवाली में कांग्रेसियों द्वारा मिठाई बांटकर कर्नाटक में कांग्रेस की हुई जीत पर खुशी जाहिर की कांग्रेस प्रदेश सचिव सुलेमान मलिक ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।
ग्राम भक्तोंवाली में कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव सुलेमान मलिक ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से देश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता गदगद हैं कर्नाटक में कांग्रेस को भाजपा से दोगुनी से भी अधिक सीटें प्राप्त हुई हैं भाजपा की डबल इंजन सरकार को जनता ने नकार दिया है भाजपा फूट डालो शासन करो की नीति पर चल रही है इस नीति को देश की जनता भली-भांति जान गई है अब देश की जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है चौधरी जयवीर पवार पूर्व कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है उद्योगपतियों की सरकार से जनता तंग आ चुकी है भाजपा को पूरे देश में उद्योगपति ही दिखाई देते हैं किसान व मजदूर के लिए भाजपा की कोई अहमियत नहीं है राजस्थान पंजाब आदि राज्यों में वहां की सरकार द्वारा किसानों के नलकूप पर फ्री विद्युत आपूर्ति कर रखी है लेकिन उत्तराखंड जिसे ऊर्जा प्रदेश भी कहा जाता है यहां पर किसानों की संख्या कम होते हुए भी किसान भारी-भरकम विद्युत बिल जमा कर रहे हैं आने वाले समय में भाजपा को यहां भी किसान व मजदूरों की अनदेखी चुकानी होगी कर्नाटक में कांग्रेस की जीत किसान व गरीब की जीत है इस अवसर पर शौकीन मलिक शहजाद संजय कश्यप कलीम अहमद सत्तार अहमद असलम नवाब जहांगीर विपिन कुमार डॉक्टर नौमान अली आदि उपस्थित रहे।