झबरेड़ा::- बेहडेकी सैदाबाद में त्यागी समाज की बैठक हुई आयोजित , समाज के उत्थान समाज में फैल रही कुरीति व बच्चों की अच्छी शिक्षा नशे पर रोकथाम तथा अन्य मुद्दों पर लिए गए निर्णय

झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में त्यागी समाज विकास एवं कल्याण समिति उत्तराखंड की एक बैठक आयोजित की गई बैठक में कई कुरीतियों को बंद करने के लिए निर्णय लिए गए।
क्षेत्र के गांव बेहडेकी सैदाबाद में तेजपाल त्यागी के आवास पर त्यागी समाज विकास एवं कल्याण समिति उत्तराखंड की एक बैठक आयोजित की गई बैठक में त्यागी समाज के उत्थान कुरीति व बच्चों की शिक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया इस दौरान शादी विवाह या फिर अन्य कार्यक्रम के निमंत्रण के लिए सोशल मीडिया व्हाट्सएप का प्रयोग समाज में किया जाए इससे दुर्घटना समय की बचत और आर्थिक हानि से भी बचा जा सकेगा कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ एवं पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया त्यागी समाज विकास एवं कल्याण समिति उत्तराखंड अध्यक्ष पवन त्यागी ने कहा कि गांव में एक जागरूक लोगो का ग्रुप बनाये दहेज प्रथा ब्रह्म भोज को बंद तो नही किया जा सकता पर इनमे सुधार किया जाना चाहिए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को समाज में बताया जाए ताकि समाज का युवा वर्ग गलत दिशा में न जाए त्यागी समाज संगठन समाज के लिए कार्य करें राजनीतिक पार्टी के लिए कार्य न करें त्यागी समाज में जो आपस में झगड़े होते हैं उनको समाज में एक समिति बनाकर स्वयं ही उनका निस्तारण किया जाए समाज को राजनीतिक तौर पर मजबूत होना होगा अगर समाज राजनीति रूप से मजबूत होगा तो समाज हर क्षेत्र में मजबूत होगा त्यागी समाज विकास एवं कल्याण समिति उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री प्रदीप त्यागी ने कहा कि हरिद्वार जिले में लगभग 16 गांव ऐसे हैं जिनमें त्यागी समाज के लोग बाहुल्य हैं त्यागी समाज राजनीतिक शिक्षा आध्यात्मिक क्षेत्र में सक्रिय है समाज की बैठक शहर में ना करके गांव में की जाए कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन त्यागी ने की और संचालन प्रदीप त्यागी ने किया इस अवसर पर हर्षानंद स्वामी विकास त्यागी योगेश त्यागी विजय त्यागी मामचंद त्यागी संजय त्यागी धीरेंद्र त्यागी नीरज त्यागी मधुप त्यागी बृजेश फौजी उदय त्यागी अनिल त्यागी मनमोहन त्यागी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।