Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- पुलिस ने सट्टा खाई बाड़ी करते एक अभियुक्त को दबोचा , किया चालान

झबरेड़ा। लखनोता चौकी क्षेत्र के ग्राम स्थित एक आम के बाग से सट्टा खाई बाड़ी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम पुलिस गस्त कर रही थी उसी समय गांव कोटवाल आलमपुर के पास स्थित एक आम के बाग से एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया पुलिस में उसे पकड़ कर पूछताछ की तथा तलाशी के दौरान उसके पास से सट्टा खाई बाड़ी की पर्ची एक पेन तथा नगद 2260 बरामद हुए उक्त ने अपना नाम नवाब निवासी कोटवाल आलमपुर बताया उक्त का संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।