Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- क्षेत्र के गांव में कटिया डालकर विद्युत चोरी करने वाले 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

झबरेड़ा। ऊर्जा निगम ने थाना क्षेत्र के गांव में विद्युत चोरी कर रहे 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अवर अभियंता दिनेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि थाना क्षेत्र के गांव फ़करेडी में गांव निवासी संदीप त्रिलोक सुदेश शहीद राजवीर रणवीर श्रीमती अतर कली द्वारा विद्युत लाइन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी जिन को रंगे हाथ पकड़ लिया गया था तथा उनके विद्युत के बिल भी जप्त कर लिए गए थे उक्त के खिलाफ विद्युत चोरी की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की गई है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि विद्युत चोरी करने वाले 7 लोगों के खिलाफ ऊर्जा निगम अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।