झबरेड़ा::- मछली पालन तालाब के पास बने टीन शेड में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम , पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की शुरू

झबरेड़ा। मछली पालन तालाब की टीन शेड से अज्ञात चोरों ने टीन शेड में रखा कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए व्यक्ति ने थाने मैं तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
भिस्तीपुर निवासी श्रवण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लाठरदेवा शेख मार्ग पर उसके द्वारा एक मछली पालन तालाब बनाया गया है जिसके पास उसने एक टीन शेड बना रखी है जिसमें कैमरे बैटरी इनवर्टर एलईडी इत्यादि लगे हुए थे वह देर शाम अपने मछली पालन स्थान से अपने गांव भिस्तीपुर अपने घर खाना खाने के लिए गया था जब खाना खाकर वापस लौटा तो देखा कि उसकी टिन शेड में लगी एलईडी टीवी इनवर्टर बैटरी इत्यादि नहीं है जिसको इधर-उधर पूछताछ कर तलाश की गई पर कुछ पता नहीं चल पाया पीड़ित ने उक्त मामले में पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है।