झबरेड़ा::- नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में वर्षा जल संचयन टैंक व टिन शेड निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

झबरेड़ा। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में वर्षा जल संचयन टैंक व शेड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।
गुरुवार को कस्बा झबरेड़ा नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा वर्षा जल संचयन टैंक व शेड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्षा जल का संग्रहण सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए जरूरी है सतह से बारिश के पानी को इकट्ठा करना बहुत ही असरदार और पारंपरिक तकनीक है इससे छोटे तालाबों, भूमिगत टैंकों, बांध आदि के इस्तेमाल से जल संरक्षण किया जा सकता है भूमिगत पुनर्भरण तकनीक जल संग्रहण का एक नया तरीका है इसे कुआं खोदकर गड्ढा, खाई, हैंडपम्प और कुएं को दोबारा चार्ज करके किया जा सकता है पहले गांवों, कस्बों और नगरों की सीमा पर या कहीं नीची सतह पर तालाब अवश्य होते थे जिनमें स्वाभाविक रूप से मानसून की वर्षा का जल एकत्रित हो जाता था इसके साथ ही अनुपयोगी जल भी तालाब में एकत्र हो जाता था जिसे मछलियां और मेंढ़क आदि साफ करते रहते थे यह जल पूरे गांव के पशुओं आदि के काम में आता था उन्होंने कहा कि जरूरी है कि गांवों, कस्बों और नगरों में छोटे-बड़े तालाब बनाकर वर्षा जल का संरक्षण किया जाए मोहल्ला, नगरों और महानगरों में घरों की नालियों के पानी को गड्ढे बनाकर एकत्र किया जा सकता है घर की छत पर वर्षा जल एकत्र करने के लिए एक या दो टंकी बनाकर उन्हें मजबूत जाली या फिल्टर करके कपड़े से ढका जाये तो जल संरक्षण किया जा सकेगा इसी तकनीक से नगर पंचायत में भी जल संचयन कर पानी उपयोग में लाया जाएगा इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक वरिष्ठ लिपिक ओमपाल सिंह राजेंद्र गोयल जुल्फान सभासद शाहरुख अनुज सैनी सत्येंद्र मित्तल इंद्रेश मोती मुकेश कश्यप सलमान राजपाल रोशन वाल्मीकि आदि मौजूद थे।