झबरेड़ा::- सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन ने इकबालपुर शुगर मिल गेट पर पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का 22 करोड़ 81 लाख का चेक सौप कराया धरना समाप्त

झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल मुख्य गेट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में किसानों द्वारा 2 दिन से धरना प्रदर्शन दिया जा रहा था 10 मई शाम 4 बजे सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन द्वारा बकाया गन्ना भुगतान के लिए 22 करोड़ 81 लाख रुपए का चेक धरना स्थल पर आकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपा गया चेक लेने के बाद ही नींबू पानी पी पर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल प्रबंधन किसानों को गन्ना भुगतान देने में झूठ पर झूठ बोल कर गुमराह करता आ रहा है इकबालपुर शुगर मिल पर पेराई सत्र 2017-18 गन्ना भुगतान 2 करोड़ 46 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं तथा सन 2018-19 का गन्ना भुगतान 108 करोड रुपए किसानों का बकाया है इसके साथ-साथ वर्तमान सत्र 2023 का गन्ना भुगतान देने में भी इकबालपुर शुगर मिल दूसरी चीनी मिलों से काफी पीछे है भाजपा सरकार किसान हितों की अनदेखी कर रही है भाजपा सरकार उद्योगपतियों का ही देखकर काम कर रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी भी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है 9 मई से कांग्रेस हरिद्वार जिले के सभी विधायकों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस हरिद्वार जनपद के तमाम विधायक नेता किसानों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन 9 मई को किसी भी अधिकारी ने यहां तक आने की जहमत नहीं उठाई चीनी मिल के अधिकारी तक भी धरना स्थल पर नहीं आ पाए 10 मई को जब अधिकारियों को लगा कि हरीश रावत व कांग्रेसी तथा किसान इस बार खाली हाथ उठने वाले नहीं है तथा हमने अनिश्चित काल तक धरना प्रदर्शन करने की बात कही तो दोपहर में एसडीएम भगवानपुर आशीष कुमार मिश्रा तथा गन्ना विभाग से डीसीओ शैलेंद्र सिंह आए तथा उनके द्वारा मात्र 26400000 देने की बात कही गई हमने कहा कि 24 घंटे के धरने प्रदर्शन को अनिश्चितकाल के लिए कर दिया जाएगा तब कहीं जाकर सीडीओ प्रतीक जैन द्वारा लगभग 4 बजे आकर 22 करोड़ 81 लाख रुपए का चेक उन्हें किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के लिए दिया गया उन्होंने कहा कि इस चेक के द्वारा एक हफ्ते में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान उनके खातों में पहुंच जाएगा उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बचा गन्ना भुगतान भी जल्द ही नहीं हुआ तो फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा 4:30 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा कर दी गई तथा उन्होंने कहा कि 1 हफ्ते बाद फिर मिल परिसर में मिल प्रबंधन, किसान व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की एक बैठक बकाया भुगतान को लेकर की जाएगी इस अवसर पर विधायक ममता राकेश विधायक अनुपमा रावत विधायक फुरकान अहमद विधायक रवि बहादुर पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह प्रदेश सचिव विकास त्यागी मूलकी राज सैनी प्रेम सागर अरुण त्यागी सेठ पाल परमार राजीव चौधरी रूप कुमार मेला राम रईस अहमद आशीष सैनी मुकेश कुमार जनार्दन चौधरी आदि उपस्थित रहे झबरेड़ा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मंगलवार रात्रि इकबालपुर मिल गेट पर ही अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ रहे सुबह के समय इकबालपुर धरना स्थल से कुछ ही दूरी पर योग आदि करने के बाद स्नान किया स्नानादि करने के बाद चाय नाश्ता लिया गया।