Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- 25 वर्षीय युवक ने 8 वर्षीय नाबालिक के साथ किया कुकर्म , पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर भेजा जेल

झबरेड़ा। 25 वर्षीय युवक ने एक 8 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म किया है परिजनों ने उक्त युवक को मौके पर पकड़कर मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया।
पीड़ित के परिजन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार देर शाम उसका 8 वर्षीय बालक घर के बाहर खेल रहा था तभी उसको कोई अज्ञात अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया बालक घर पर ना मिलने पर बालक की तलाश इधर-उधर करने लगे तभी एक बाग में एक युवक को बालक के साथ जबरदस्ती कुकर्म करते हुए पकड़ लिया तथा उसकी मौके पर जमकर धुलाई की और पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ की पूछताछ में युवक ने अपना नाम फरमान निवासी भक्तों वाली बताया थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि उक्त आरोपित के खिलाफ आईपीसी पोक्सो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।