Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा उधार के पैसे मांगने पर युवक ने गाली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी

झबरेड़ा। एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा गांव के ही एक युवक पर उधार के पैसे मांगने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
ग्राम भक्तोंवाली निवासी गुलशेर अहमद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही एक युवक पर उसके दवाई के 300 रुपये उधार थे जब उसने अपने उधार के पैसे देने को कहा तो उसके द्वारा मुझको गंदी गंदी गाली दी गई तथा जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि जांच करने पर कार्रवाई की जाएगी।