झबरेड़ा। नगर पंचायत द्वारा कस्बे के मेन बाजार में पॉलिथीन तथा अतिक्रमण को लेकर चालान काटे गए।
नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा कस्बे के मेन बाजार में स्थित दुकानों पर प्रयोग हो रही पॉलिथीन की चेकिंग की गई इस दौरान नगर पंचायत कर्मियों द्वारा कई दुकानों से पॉलिथीन बरामद की गई और उक्त दुकानदारों के 100 से लेकर 200 रुपए तक के चालान काटे गए वहीं दूसरी ओर बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों का सामान सड़क पर निकाल कर अतिक्रमण कर रखा है जिससे बाजार में वाहनों की आवाजाही को लेकर बड़ी परेशानी रहती है अतिक्रमण को लेकर भी लगभग 25 दुकानदारों के 100 से 200 रुपए तक के चालान काटे गए अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ने बताया कि कस्बे के मेन बाजार में दुकानों के सामने लाल पट्टी का निशान बनाया हुआ है जिससे आगे किसी भी दुकानदार को सम्मान बाहर निकालने की अनुमति नहीं है परंतु कुछ दुकानदारों ने निशांत से आगे सामान निकाल कर अतिक्रमण कर रखा है जिनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई है वहीं प्रतिबंधित पॉलिथीन रखने वालों पर भी कार्यवाही की गई है उन्होंने बताया कि इस तरह से नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही लगातार चलाई जाएगी।