झबरेड़ा::- गोवंश संरक्षण स्क्वाड़ तथा झबरेड़ा पुलिस टीम ने छापामार गोकशी करते एक को गन्ने के खेत से दबोचा , तीन फरार , एक गोवंश बचाया

झबरेड़ा। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लाठरदेवा शेख के पास गन्ने के खेत में छापा मारकर एक जिंदा गोवंश सहित एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह गोकशी करने की तैयारी कर रहे थे पकड़े गए व्यक्ति के 3 साथी भागने में सफल रहे जिनको पुलिस तलाश कर रही है।
थाना अध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि सूचना मिली की ग्राम लाठरदेवा शेख के पास एक गन्ने के खेत में कुछ लोग गोकशी करने वाले हैं सूचना मिलते ही पुलिस तथा उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर छापा मारा गया छापा मारने के दौरान मौके से गाय का एक जिंदा बछड़ा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया मौके से गोकशी करने के उपकरण गंडासा बड़ा चाकू आदि उपकरण भी पाए गए तीन लोग भागने में सफल रहे गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुरसलीन ग्राम बुक्कनपुर कोतवाली मैंगलोर बताया तथा भागने में सफल रहे आरोपियों के नाम साकू निवासी बुक्कनपुर कोतवाली मैंगलोर, रुस्तम निवासी ग्राम अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा,फैजान निवासी ग्राम लाठर देवा शेख थाना झबरेडा बताए गए ओके चारों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मुरसलीन का चालान कर दिया गया है तथा फरार उक्त तीनों की तलाश की जा रही है गौ संरक्षण टीम में उप निरीक्षक आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी ,कांस्टेबल राजेंद्र, ब्रजकिशोर ,लखमीरी ,प्रवीण सैनी पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार ,कॉन्स्टेबल हरि सिंह, रघुवीर सिंह मौजूद थे।