Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- बकाया गन्ना भुगतान को लेकर 9 मई को इकबालपुर शुगर मिल में किया जाएगा धरना प्रदर्शन , धरने का नेतृत्व करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

Listen to this article

झबरेड़ा। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर पुर्व मुखमंत्री व कोंग्रसी विधायक की बैठक आयोजित हुई बैठक में कांग्रेसी कार्यकर्ता,किसानो ने इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का गन्ना बकाया भुगतान न करने के आरोप लगाए।

गुरुवार को इकबालपुर के खाताखेड़ी गांव में पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद एयाज के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमारे मंत्रिमंडल में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर फैंसला किया था किसानों का गन्ना भुगतान सरकारी खजाने से दिया जाए बाद में जब गन्ना मिल इकबालपुर किसानों का गन्ना भुगतान करेगी तो वह सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाएगा लेकिन न्यायालय जाने से पहले ही कुछ नटवरलाल ने हमारे सरकार को गिरा दिया था उन्होंने कहा इकबालपुर शुगर मिल पर पैर से लेकर सर तक कर्जा है यदि समय रहते किसान गन्ना भुगतान को लेकर को सचेत नहीं हुए तो मिल स्वामी 250 से लेकर 300 करोड़ तक किसानों का भुगतान लेकर रफूचक्कर हो जाएगी फिर एक ही सवाल रहेगा कि घर संपत्ति बिकेगी तब भुगतान होगा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदा हिंदू मुसलमान की बात करती है उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि मुसलमान को गैस 1100 रूपए में मिल रहा है तो हिंदू को कम भाव में मिलना चाहिए, दलित होने के नाते छूट मिलनी चाहिए कहा कि भाजपा सरकार में हिंदू मुसलमान दलित सभी पिस रहे है और जब गन्ना भुगतान की बात आती है या जनता की नौकरी की बात आती है तो भाजपा सरकार हिंदू मुसलमान की बात करने लगती है हमे हक के लिए लड़ना पड़ेगा हम संदेश देना चाहते है की इकबलपुर के किसानों का सब्र का बांध टूट चुका है 2009 में जनता ने मुझे सांसद बनाया था जबसे में किसानों की लड़ाई लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा मैं देखना चाहता हु कि इकबालपुर की जनता में पैसा लेने की ताकत है या नहीं में किसानों के साथ हू उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा एकत्र होकर 9 मई को इकबालपुर में पहुंचे ताकि किसानों की गूंज की आवाज दून की बजाय यूपी तक जा सके कार्यक्रम में झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती भगवानपुर विधायक ममता राकेश कलियर विधायक फुरकान अहमद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नासिर परवेज राव अशफाक राव फरमूद किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सेठपाल परमार महावीर प्रधान एजाज परवेज राणा फिरोज आदिल फरीदी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button