Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- पुलिस ने क्षेत्र के गांव निवासी 4 लोगों का शांतिभंग में किया चालान

झबरेड़ा। शराब पीकर गाली गलोज व हुडदंग कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
थाना अध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव खड़खड़ी दयाला निवासी मोहित अर्जुन बॉबी तथा मुकेश शराब पीकर गांव में गाली गलौज वह हुड़दंग बाजी कर रहे थे पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा उक्त चारों को गिरफ्तार कर थाने ले आई तथा उक्त के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन चौहान कॉन्स्टेबल सुरेंद्र मुकेश मौजूद थे।