झबरेड़ा::- किसानों की फसलों को बारिश से कहीं नुकसान तो कहीं लाभ , बारिश से रुका गन्ना कोल्हू का पहिया

झबरेड़ा। कस्बे व क्षेत्र में सुबह से ही दिन भर रूक रूक हो रही हल्की बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है वही किसानों को खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को लाभ हुआ है दूसरी ओर गेहूं की कटाई करने के बाद बुवाई की गई गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
कस्बा झबरेड़ा व ग्रामीण क्षेत्र में रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है किसान राजपाल सिंह यशवीर सिंह रोहित कुमार घनश्याम शर्मा प्रदीप कुमार वेदांश कुमार नौमान अली शमशाद कपिल सैनी कुलदीप प्रदीप मोनू धीर सिंह आदि का कहना है कि बारिश होने से गन्ना पौधा व गन्ना पेडी की फसल को लाभ पहुंच रहा है खेत में खड़ी फसल की पैदावार में अच्छी बढ़ोतरी होनी तय है वहीं दूसरी ओर गेहूं की फसल काटकर गन्ना बुवाई की गई फसल को भारी नुकसान होना माना जा रहा है गन्ना बुवाई के साथ-साथ किसान नलकूपों से खेत में पानी लगा देते हैं खेत में अगर पानी की मात्रा अधिक हो जाती है तो गन्ने का बीज काला पड़ जाता है गन्ना बीज काला पड़ने से उसका जमाव नहीं हो पाता है किसानों को गन्ना बुवाई करते समय काफी लागत देनी पड़ती है गन्ना बीज के साथ-साथ खेत की जुताई से लेकर गन्ना बुवाई करने के साथ-साथ उसमें खाद तथा कीटनाशक दवाई का प्रयोग किया जाता है इस समय किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल लगभग समाप्ति की ओर है बारिश होने से जिस खेत में गन्ना जमाव नहीं होगा उसमें किसान गन्ना बीज नहीं मिलने के कारण दोबारा भी बुवाई नहीं कर सकते इसलिए किसानों को भारी नुकसान उठाने की संभावना बनी हुई है जिससे किसान परेशान है वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण गन्ना कोल्हू ही बंद हो गए हैं।