झबरेड़ा::- चूड़ामणि माता के मंदिर पर किया गया भव्य भंडारे का आयोजन

झबरेड़ा। भगवानपुर क्षेत्र के गांव स्थित माता के मंदिर पर कस्बा वासी व्यक्ति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
रविवार को कस्बा निवासी रजनीश सिंघल द्वारा भगवानपुर क्षेत्र के गांव चुड़ियाला में स्थित मां चूड़ामणि माता के मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया भंडारे के आयोजन से पूर्व पंडित जगन्नाथ शर्मा द्वारा पूजन हवन कर कस्बा क्षेत्र की सुख शांति व तरक्की के लिए मां से प्रार्थना की तथा मां के मंदिर में पहुंचे सभी भक्तजनों ने मां चूड़ामणि माता के दर्शन किए और प्रसाद का भोग लगाया इसके उपरांत मंदिर में भव्य भंडारा भक्तों को खिलाया गया भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री गौरव चौधरी ने कहा कि कस्बे की सुख शांति और उन्नति के लिए जो भंडारा दिया गया है यह बहुत ही प्रशंसनीय भक्ति पूर्ण है मां चूड़ामणि माता सबकी इच्छा पूरी करती है उन्होंने कहा कि सभी को इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए और धर्म लाभ कमाना चाहिए इस अवसर पर प्रवीण सिंघल रजत सिंघल उदित सिंघल मोहित सिंघल नीशु सैनी कार्तिक पवन राजपाल अश्वनी सैनी साधु राम सैनी रोहित सैनी आदि कस्बा वासी मौजूद रहे तथा मां के दर्शन कर धर्म लाभ कमाया।