झबरेड़ा::- कस्बा,क्षेत्र तथा स्कूल कॉलेजों में सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात का 100 वाँ संस्करण
झबरेड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वाँ संस्करण स्कूल कॉलेज तथा भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया।
रविवार को प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेडी कला चरित्र निकेतन विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल झबरेड़ा के अलावा कस्बे में कई स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम 100 वे संस्करण में विद्यालय के अध्यापकों छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों द्वारा सुना गया भाजपा वरिष्ठ नेता चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि आज देश में ही नहीं विदेश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को सुना जा रहा है क्योंकि मन की बात कार्यक्रम में देश को विश्व गुरु बनाने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देशवासियों को दी जाती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिन प्रतिदिन तरक्की की ओर अग्रसर है वह दिन दूर नहीं जिस दिन भारत विश्व गुरु होगा प्रधानाध्यापक ठाठ सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है इसके साथ ही मन की बात कार्यक्रम में देश की राजनीति के साथ-साथ देश की सामाजिक आर्थिक तथा कृषि क्षेत्र को कैसे आगे बढ़ाया जाए बताया जाता है शेरपुर गांव में जिला पंचायत हरिद्वार अध्यक्ष किरण चौधरी मंडल अध्यक्ष सुदेश चौधरी तथा ग्रामीणों द्वारा मोदी मन की बात का 100 वाँ संस्करण सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों ने भाग लिया कस्बे में भी कई स्थानों पर कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।