झबरेड़ा::- सूडान से अपने घर सकुशल पहुंचे युवक व दंपत्ति ने भारत सरकार का किया ढेरों आभार व्यक्त , बोले जितनी भी तारीफ की जाए है कम , भारत सरकार अपने देश वासियों की कर रही हर संभव मदद
झबरेड़ा। ग्राम खजुरी निवासी एक परिवार के चार सदस्य सूडान से सकुशल घर लौटने पर उनके परिजन व रिश्तेदार खुश है लौट कर आने वाले भारतीय सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ग्राम खजुरी निवासी जुनेद अली उसकी पत्नी सलमा तथा ढाई साल की बेटी इनायत तथा जुनेद त्यागी ने अपने घर खजूरी आकर बताया कि वह सबसे पहले भारत सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं भारत सरकार द्वारा सूडान से भारत आने व उनके घर तक छोड़ने का पूरा इंतजाम किया हुआ था इसलिए भारत सरकार राज्य सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए कम है उक्त लोगों ने बताया कि सेना तथा अर्धसैनिक बलों में भीषण जंग छिड़ी हुई है सेना व अर्धसैनिक बल तोप व अन्य हथियारों के साथ सड़कों पर घूम रहे हैं तथा बिल्डिंग व लोगों को निशाना बनाया जा रहा है कितनी लाशें सड़कों पर पड़ी हुई दिखाई दे रही है उनका कहना है कि एक बार तो वह भी कई दिनों तक खौफ के साए में जी रहे थे उन्हें घर वापस लोट जाने से विश्वास उठ गया था वह सभी सूडान की राजधानी खर्तूम में रह रहे थे वहां चारों तरफ गोलीबारी हो गई थी हम सभी खर्तूम से 22 अप्रैल को एक बस के द्वारा निकल कर एक सुरक्षित स्थान पर आ गए थे जहां पर एमबेसी ने भी अपना छोटा सा ऑफिस स्थापित कर लिया था जिस जहां से वह अपना कार्य कर रहे थे क्योंकि एंबेसी का ऑफिस भी आर्मी द्वारा उड़ा दिया गया था वहां से 25 अप्रैल को सूडान बंदरगाह पर पहुंचे तथा 26 अप्रैल की सुबह आई एन एस सुमेधा जहाज से पर सवार होकर जद्दा सऊदी अरब पहुंचे थे वहां से फ्लाइट द्वारा दिल्ली पहुंचे दिल्ली भी राज्य सरकार की बस हमें हमारे घर सुरक्षित छोड़ने के लिए तैयार खड़ी हुई थी दिल्ली से आज शुक्रवार को वह अपने घर से कुशल लौट आए उन्होंने बताया कि सूडान में शांति स्थापित होने के बाद वह दोबारा वहां पर जाएंगे क्योंकि वही पर उनका सारा सामान वह छोड़ कर आए हैं।