झबरेड़ा::- किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर लगाई गुहार,जंगली पशु नीलगाय से किसानों को दिलाई जाए निजात या फिर उनके नुकसान का दिया जाए मुआवजा

झबरेड़ा। कस्बे व क्षेत्र में नील गायों के आतंक से किसान परेशान है किसानों का कहना है कि जंगली पशु नील गायों द्वारा किसानों की फसल को बर्बाद किया जा रहा है उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर किसी भी प्रकार इन जंगली पशुओं पर अंकुश लगाने की मांग की गईं है।
किसान यशवीर सिंह राजपाल सिंह भोला सिंह फिरोज अहमद जयवीर चौधरी प्रदीप कुमार घनश्याम सुशील गौतम कपिल सैनी कुलदीप धीर सिंह सुभाष जयपाल आदि का कहना है कि खेतों में खड़ी हरे चारे की फसल तथा गन्ने की फसल को नीलगाय भारी नुकसान पहुंचा रही है किसानों का कहना है कि फसल के अलावा खेतों में किसानों द्वारा लगाए गए पॉपुलर के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है नीलगाय पॉपुलर के छोटे पेड़ों को जो वर्तमान वर्ष लगाय गए हैं अपने मुंह से बीच में तोड़कर उन्हें नष्ट कर रही है नील गायों का झुंड जिस खेत में घुस जाता है उस खेत में खड़ी फसल को तबाह कर देती है किसानों का कहना है कि राज्य व केंद्र सरकार इन जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिससे किसानों को इनसे भारी नुकसान हो रहा है सरकार जंगली जानवरों से हुए नुकसान की भरपाई किसान को दे या इन जंगली जानवरों पर अंकुश लगाया जाए किसानों ने जंगली जानवरों से छुटकारा पाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर किसी भी तरह इन पर अंकुश लगाने की मांग की है।