Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- ट्रैक्टर बोगी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक हुआ चोटिल

झबरेड़ा। झबरेड़ा लखनौता मार्ग ग्राम सढोली के पास एक बाइक ट्रैक्टर बोगी की चपेट में आने पर बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी फिरोज बाइक से लखनौता गया था वापस आते समय ग्राम सढोली के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर बोगी की चपेट में आने से बाइक सहित सड़क पर गिर कर घायल हो गया राहगीरों द्वारा पुलिस तथा युवक के परिजनों को सूचना दी गई कुछ ही देर में युवक के परिजन तथा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची युवक को झबरेड़ा डॉक्टर के यहां इलाज हेतु भर्ती कराया गया बाद में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित दबोच लिया तथा थाने में लाया गया थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर चालक व घायल युवक के परिजनों में कुछ लोगों द्वारा समझौता कराने के प्रयास चल रहे हैं समझौता ना होने पर कार्यवाही की जाएगी।