झबरेड़ा::- भगवान श्री परशुराम की जयंती कस्बे में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
झबरेड़ा। कस्बे में भगवान श्री परशुराम की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए।
शनिवार को कस्बा झबरेड़ा में भगवान श्री परशुराम की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इसअवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी द्वारा भगवान श्री परशुराम के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प करते हुए आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि भगवान श्री परशुराम अत्यंत क्रोधी स्वभाव के थे इनके क्रोध से देवी-देवता भी थर-थर कांपते थे धार्मिक मान्यता के अनुसार, एक बार परशुराम ने क्रोध में आकर भगवान गणेश का दांत तोड़ दिया था वहीं पिता के कहने पर उन्होंने अपनी मां को भी मार दिया था इस दिन भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की पूजा करने से शौर्य, कांति एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है और शत्रुओं का नाश होता है जयंती पर मौजूद सभी लोगों ने भगवान परशुराम के श्री चरणों में पुष्प समर्पित कर भगवान का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर मास्टर महेंद्र शर्मा ऋषभ शर्मा अनुज कुश संजय दीक्षित शिवकुमार शर्मा सुरेश शर्मा राहुल शर्मा ज्ञानेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।