झबरेड़ा::- उत्कर्ष बैंक क्रेडिट ऑफीसर की आंखों में बाइक सवार दो संदिग्धों ने लूट का प्रयास करते हुए आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंका , पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर , अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झबरेड़ा। एक व्यक्ति ने ग्राम सढोली के पास बाइक सवार दो युवकों द्वारा उस पर लाल मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम मिर्जापुर शेरकोट बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी उपदेश चौहान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह कस्बे में स्थित उत्कर्ष बैंक में क्रेडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं वह 12 अप्रैल को शाम 7:15 बजे लखनोता से झबरेड़ा बाइक से आ रहा था रास्ते में ग्राम सढोली के पास बाइक सवार दो युवक जो उसकी बाइक से कुछ ही पीछे चल रहे थे उन्होंने बाइक उसकी बाइक के बराबर में लगाकर पीछे बैठे युवक ने लूट का प्रयास करते हुए उस पर लाल मिर्च पाउडर डाल दिया वह किसी तरह ग्राम सढोली जहां पर कुछ व्यक्ति खड़े थे तथा वहां पर सड़क किनारे खड़े हेड पंप से उसने अपना मुंह पानी से धोया लोगों को देख बाइक सवार दोनों युवक लोगों के बीच में उसे खड़ा देख भाग गए थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।