झबरेड़ा::- ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी मंगलौर ने झबरेड़ा थाना परिसर में की बैठक , माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ तुरंत की जाएगी कड़ी कार्यवाही : बहादुर सिंह चौहान
झबरेड़ा। ईद उल फितर को लेकर थाने में कस्बे व क्षेत्र के गणमान्य लोगों की पुलिस द्वारा शांति बैठक की गई पुलिस ने ईद को सौहार्दपूर्ण बनाने को कहां उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा भी माहौल बिगाड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को झगड़ा थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि ईद उल फितर का त्योहार भाईचारे का त्यौहार है इसीलिए इसे मीठी ईद भी कहा जाता है कुछ व्यक्ति समाज में माहौल खराब करना चाहते हैं ऐसे व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें जिस दिन ईद मनाई जाएगी उसे पहली रात कस्बे में क्षेत्र में ईदगाह जहां पर सुबह के समय नमाज पढ़ी जाती है वहां पर पुलिस के साथ-साथ उसी गांव के 5 लोग रात के समय पहरा देंगे जिससे कोई भी संदिग्ध वस्तु ईदगाह पर न डाली जा सके उससे सावधान रहने की आवश्यकता है ईद के त्यौहार को भाई चारे के साथ खुशी खुशी मनाई जाए उन्होंने कहां आप लोग ही पुलिस की आंख और कान होते हैं इसलिए पुलिस का शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग करें उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी नशे का कारोबार कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा थाना अध्यक्ष दीप कुमार ने कहा कि ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए किसी भी समय पुलिस की आवश्यकता हो तो उन्हें फोन से सूचना दें किसी भी व्यक्ति को शांति व्यवस्था खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी इस अवसर पर एसआई मनोज कुमार संजय पूनिया राजपाल सिंह यशवीर सिंह सुलेमान मलिक राव रिजवान जुल्फान अली कुलबीर प्रधान धीरज पाल असलम सुफियान आरिफ अनूप अनीश गॉड विनोद कुमार राजेश कुमार रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।