Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- 2 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा,किया न्यायालय में पेश
झबरेड़ा। पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
थानाध्यक्ष दीप कुमार जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा जिला कैथल थाना सदर कैथल गांव कुल तारण निवासी सुरेंद्र ढाडा पर झबरेड़ा थाना में कई मामले पंजीकृत हैं जो कि 2 साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था पुलिस ने उक्त अभियुक्त के घर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया तथा थाने ले आए अभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया गया है पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीप कुमार हेड कांस्टेबल नूर हसन कॉन्स्टेबल रणवीर चौहान मौजूद थे।