Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- कस्बे में पूजन यज्ञ व भंडारा कर तथा ग्रामीण क्षेत्र में शोभायात्रा निकाल मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती

झबरेड़ा। कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई कस्बे में स्थित संत रविदास मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ के बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाते हुए भंडारे का भी आयोजन किया गया।

शुक्रवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि संविधान निर्माता तथा समाज सुधारक के साथ-साथ वह गरीब पिछड़े वर्ग तथा दलित समाज के मसीहा थे उन्होंने संविधान के तहत महिलाओं को सम्मान के साथ साथ समान अधिकार भी दिलाएं संविधान बनने से पहले गरीब पिछड़ों तथा दलितों को उच्च जाति के लोगों द्वारा उनके अपने पानी के कुआं से पानी पीने तक का अधिकार नहीं था आज गरीब व दलित समाज उनके किए समाजिक कार्यों से अपने को गर्वित महसूस करता है समाज में बराबर उठना बैठना तथा सरकारी नौकरियों में दिया गया आरक्षण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की ही देन है हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए इस अवसर पर आकाश पॉपीन कुमार दल सिंह अतर सिंह संजू टीना सुखा राजू अंजुल आदि उपस्थित रहे वहीं क्षेत्र के गांव भक्तोंवाली ,बेहडेकी सैदाबाद, बिंदु खडक, मौलना, खड़खड़ी दयाला ,सावतवाली, भलस्वागाज ,बूढ़पुर नूरपुर, लखनोता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान शोभायात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button