झबरेड़ा::- अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल हुए दो युवकों की उपचार के दौरान हुई मौत

झबरेड़ा। झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग थाने से कुछ आगे ग्राम साबतवाली के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी सुभाष कुमार 23 वर्ष पुत्र रणवीर सिंह तथा जॉनी पुत्र महावीर 26 वर्ष बाइक से शनिवार देर शाम इकबालपुर से अपने घर ग्राम कोटवाल आलमपुर बाइक से जा रहे थे इकबालपुर झबरेड़ा मार्ग ग्राम साबतवाली के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सहित दोनों सड़क पर गिर गए तथा गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को रुड़की सिविल हॉस्पिटल इलाज हेतु भर्ती कराया गया तथा घायलों के परिजनों को सूचित किया गया इलाज के दौरान उक्त दोनों की हॉस्पिटल में मौत हो गई मौत होने पर पुलिस द्वारा पंचनामा भर दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है कार्यवाहक थाना अध्यक्ष संजय पूनिया का कहना है कि उक्त संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।