झबरेड़ा::- थाना क्षेत्र स्थित कॉलेज में एक छात्र के साथ हुई मारपीट , बाद में भागते समय तमंचे से किया गया फायर

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र स्थित कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर झगड़ा हो गया एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के एक छात्र को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की शोर मचाने पर उसके साथ मारपीट की गई सो सुनकर कॉलेज के अन्य छात्रों के आने पर तमंचे से फायर करते हुए भाग निकले।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर स्थित बर्मन कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट के छात्र मनजीत पुत्र धर्मेंद्र ग्राम खानमपुर कसौली निवासी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उक्त कालेज में वह ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष का छात्र है वह परीक्षा देने के लिए कॉलेज आया था पेपर देने के बाद जैसे ही वह कमरे से बाहर निकल कर घर जाने के लिए अपनी बाइक के पास पहुंचा उसी समय दूसरे गुट के एक छात्र जैकी निवासी ग्राम टिकोला थाना मंगलौर निवासी अपने अन्य दो साथियों के साथ आया तथा जबरदस्ती उसे अपने साथ ले जाने लगे विरोध करने पर उसके साथ लात घुसा से मारपीट शुरू कर दी शोर मचाने पर कॉलेज के अन्य छात्र भी कमरों से बाहर निकल आए छात्रों को आता देख तमंचे से फायर करते हुए अपनी बाइक कालेज में ही छोड़कर भाग निकले मामले की पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस कॉलेज में पहुंची तथा कालेज के आसपास खेतों में आरोपियों को पकड़ने के लिए कांबिंग भी की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया कार्यवाहक थानाध्यक्ष संजय पूनिया का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में जैकी व उसके दो अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है कुछ दिन पूर्व भी इसी कॉलेज के गेट पर कुछ बदमाशों द्वारा गोली चलाई गई थी।