
झबरेड़ा। ग्राम कोटवाल आलमपुर में एक बारात आई हुई थी वहां पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला वहां पर आ गई तथा दूल्हे को अपना पति बताने लगी।
ग्राम कोटवाल आलमपुर में सोमवार को एक बारात आई हुई थी बारात आने पर बारातियों की जमकर खातिर हुई जैसे ही बाराती नाश्ता करने के बाद दूसरी रसम अदा करने की तैयारी कर ही रहे थे उसी समय वहां पर पंजाब से एक महिला आ गई महिला ने दूल्हे को अपना पति बताया महिला का कहना है कि उसने बारात लेकर आए दूल्हे के साथ सन 2015 में निकाह किया हुआ है बारातियों व ग्राम कोटवाल वालों को बात का पता लगा तो वहां पर हंगामा खड़ा हो गया बारातियों व लड़की वाले दोनों ही विषम परिस्थिति में फस गए बारात में आए जिम्मेदार लोगों तथा ग्राम कोटवाल के जिम्मेदार लोगों की बैठक कर मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि ग्राम कोटवाल में ग्राम नगला से एक बारात आई थी बारात में जो दूल्हा निकाह करने के लिए आया था उसी लड़के को पंजाब से आई महिला भी अपना पति बता रही है गांव में खुद जिम्मेदार लोगों की बैठक इस विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही है कोई तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी अभी तक उक्त मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।