झबरेड़ा::- सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की दो अध्यापिका हुई सेवानिवृत्त , कॉलेज स्टाफ ने उपहार भेंट कर विदाई देते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना
झबरेड़ा। कस्बा स्थित इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त हुई दो अध्यापिकाओ को विदाई दी गई।
कस्बा झबरेड़ा स्थित अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया कॉलेज प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने कॉलेज में शिक्षिका के रूप में कार्य कर रही दो अध्यापिकाओ के सेवानिवृत्त होने पर उनको विदाई दी गई उन्होंने बताया कि पुष्प लता दिलावर 1991 में अपना शिक्षण कार्य चंबा से शुरू किया था तथा 2010 में उनकी पोस्टिंग झबरेड़ा स्थित बालिका इंटर कॉलेज में हुई थी तथा 11 वर्ष के शिक्षण कार्य के बाद 2021 में कोविड-19 वह सेवानिवृत्त हो गई थी तथा उन्होंने अंग्रेजी प्रवक्ता के रूप में कार्य किया कोविड-19 के समय उनको विदाई नहीं दी गई थी वही दूसरी अध्यापिका श्रीमती संतोष कुमारी जिन्होंने अपना शिक्षण कार्य 1990 में उत्तर प्रदेश के अफजलगढ़ से शुरू किया था और उसके बाद 1996 में उनकी पोस्टिंग झबरेड़ा बालिका इंटर कॉलेज में हुई थी उन्होंने सहायक अध्यापिका हिंदी के रूप में अपनी सेवा दी और 27 वर्ष झबरेड़ा बालिका इंटर कॉलेज में सेवा देने के बाद 2023 में वह शिक्षण कार्य से सेवानिवृत्त हो गई है कॉलेज की सभी अध्यापिकाओ तथा स्टाफ ने सेवानिवृत्त हुई अध्यापिकाओ को उपहार देकर विदाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापिका रचना द्वारा किया गया रिटायर्ड हुई अध्यापिकाओ ने उनको मिले सबसे सहयोग और प्रेम के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सुदेश रानी अनीता चौहान अलका रानी मीना बिष्ट हेमलता बिष्ट ज्योति लता पांडे संतोष कुमारी सुमन लता रामारानी पूनम रानी पूजा सैनी कविता सुरेश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।