झबरेड़ा::- बूढ़पुर नूरपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु के बाद अंतिम क्रिया कर्म को लेकर हुआ बवाल , जाने क्या था मामला

झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात उसकी लाश के अंतिम क्रिया कर्म को लेकर बवाल हो गया बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा मृतक की लाश का अंतिम क्रिया कर्म रुड़की में स्थित ईसाई धर्म के अनुसार ईसाइयों के कब्रिस्तान में किया गया।
बृहस्पतिवार रात्रि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़पुर नूरपुर निवासी अमन कुमार 55 वर्ष की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी मृतक के परिजनों द्वारा रिश्तेदारों को फोन से अंतिम क्रिया कर्म में आने की सूचना दी गई शुक्रवार सुबह मृतक के रिश्तेदार गांव में स्थित उनके आवास पर इकट्ठे हो गए मृतक अमन कुमार द्वारा कुछ वर्ष पहले हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था इसी बात को लेकर मृतक के परिजन मृतक की लाश को गांव में स्थित शमशान घाट में दफनाने की बात कर रहे थे जिसका पता गांव वालों को लगा तो गांव वालों ने विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया तथा शमशान घाट में किसी भी कीमत पर लाश को दफनाने नहीं दिया जाएगा हंगामा होने पर पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि ग्रामीणों का कहना था कि गांव में हिंदू धर्म का शमशान घाट है शमशान घाट में किसी अन्य धर्म के व्यक्ति की लाश का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा बाद में मृतक के परिजनों को समझाया गया कि वह मृतक की लाश को रुड़की ईसाइयों के कब्रिस्तान में ले जाकर ईसाई धर्म के अनुसार उसका अंतिम क्रिया कर्म किया जाए बाद में मृतक के परिजन मृतक की लाश को रुड़की ले गए तथा ईसाई धर्म के अनुसार लाश का अंतिम क्रिया कर्म कर दिया गया।