झबरेड़ा::- रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त दबोचा

झबरेड़ा। पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए चालान किया है।
लखनोता पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के गांव कोटवाल आलमपुर से उत्तर प्रदेश के गांव चौनदाहेड़ी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कोई व्यक्ति हश्यामपुर की ओर से अवैध शराब की तस्करी करने जा रहा है पुलिस को कुछ देर बाद हश्यामपुर की ओर से एक व्यक्ति जैरीकैन लिए हुए मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को भागने से पहले ही दबोच लिया तथा तलाशी ली गई तलाशी में उक्त व्यक्ति से 10 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाया गया अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम शाकिर निवासी कोटवाल आलमपुर बताया तथा उक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त का चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार कॉन्स्टेबल रघुवीर विकास मौजूद थे।