Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- गन्ने भरी ट्रैक्टर बुग्गी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर घायल , किया हायर सेंटर रेफर

झबरेड़ा। झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर ग्राम कोटवाल के पास बाइक सवार एक युवक गन्नों से भरी ट्रैक्टर बोगी की चपेट में आने से घायल हो गया घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश जिला मुजफ्फरनगर के गांव छपार निवासी इकबाल बाइक से झबरेड़ा रहा था जब वह ग्राम कोटवाल आलमपुर के पास पहुंचा तो गन्नों से भरी ट्रैक्टर बोगी की चपेट में आने से बाइक सहित सड़क पर गिर गया तथा गंभीर घायल हो गया घायल को ट्रैक्टर बोगी किसान द्वारा झबरेड़ा डॉक्टर के यहां इलाज हेतु भर्ती कराया गया तथा घायल युवक के परिजनों को सूचना दी गई घायल के परिजनों के आने पर डॉक्टर द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।