झबरेड़ा::- जहां एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक गायब हुए युवक को परिजनों को सौंपा

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक शुक्रवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया।
थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि ग्राम बूढ़पुर नूरपुर निवासी नीरज कुमार 22 वर्ष शुक्रवार देर शाम अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया परिजनों का कहना है कि रिश्तेदारों व आसपास पता करने के बाद भी उक्त युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है युवक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई है उन्होंने बताया कि युवक का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
वही दूसरी ओर इकबालपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व फाजिलपुर निवासी युवक मोनू 19 वर्षीय के परिजनों ने इकबालपुर पुलिस चौकी में आकर सूचना दी कि उक्त युवक घर से बिना बताए कहीं चला गया है काफी ढूंढने पर भी युवक नहीं मिल पाया सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित की गई तथा मोनू को पुलिस द्वारा रहमतपुर रेलवे फाटक के पास घूमता हुआ पाया गया उक्त को पकड़कर पुलिस इकबालपुर पुलिस चौकी ले आई तथा परिजनों को सूचना देकर उनके सुपुर्द कर दिया है।