Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में अमन चैन की दुआ कर पढ़ी गई रमजान के पहले जुमे की नमाज

झबरेड़ा। रमजान माह के शुभारंभ में प्रथम दिन जुम्मे की पहली नमाज कस्बे में स्थित मदरसा हिफजुल कुरान में मुस्लिम भाइयों द्वारा अदा की गई।
कस्बे में स्थित मदरसा फैजुल कुरान में रमजान महीने की पहली नमाज काजी इस्तकार द्वारा अदा कराई गई नमाज के समय नमाजियों की भीड़ अधिक होने से मदरसे की दूसरी मंजिल पर भी नमाज अदा कराई गई इस अवसर पर कारी इस्तकार ने कहा कि रमजान माह पवित्र माह होता है रमजान महीना इबादत तथा बरकतों का महीना होता है इस बार रमजान का महीना और भी महत्वपूर्ण है इस महीने में 5 जूमें पढ़ रहे हैं जो अति शुभ होते हैं रमजान माह में 5 जुमें होने से रोजेदार खुश है कस्बे के अलावा देहात क्षेत्र में भी मस्जिदों में मदरसों में रोजेदारों द्वारा नमाज अदा शांतिपूर्ण संपन्न हुई रोजेदारों द्वारा नमाज अदा कर सुख शांति की दुआ मांगी गई।