झबरेड़ा::- भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष में आरएसएस ने कार्यक्रम आयोजित कर कस्बे में निकाला भव्य पथ संचलन स्वयंसेवकों पर नगर वासियों ने की फूलों की वर्षा
झबरेड़ा। वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कस्बे में पथ संचलन निकाला जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
गुरुवार को कस्बा झबरेड़ा स्थित अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में कस्बा व आसपास के गांव के समस्त स्वयंसेवक एकत्रित हुए ध्वज स्थापित कर ध्वज को स्वयंसेवकों द्वारा नमस्कार किया गया एकत्रित हुए सभी स्वयंसेवकों को बौद्धिक व शारीरिक व्यायाम कराया गया उसके बाद स्कूल परिसर से पथ संचलन शुरू किया गया जो कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर शिव चौक होते हुए मेन मार्ग से अमर जवान चौक मुख्य बाजार पुराना बाजार मोहल्ला छावनी मोहल्ला हरिजनान रविदास मंदिर से होते हुए कॉलेज परिसर में ही पद संचलन का समापन किया गया पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े रहे इस बीच स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया पद संचलन कार्यक्रम में पहुंचे जिला प्रचारक नरेंद्र ने स्वयंसेवकों को बौद्धिक कराया तथा संघ संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई पद संचलन कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वास कुमार ने की पद संचलन में पुरुषोत्तम हरीश घनश्याम अंशुल इंद्रेश हिमांशु रितेश सुबोध प्रदीप मानवेंद्र सिंह शुभम हितेश दीपक महावीर जयपाल मुकुल अभिषेक तुषार अभय प्रताप अरविंद विपिन गर्ग हेमंत कुलदीप बिट्टू आदि सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की शांति व्यवस्था के लिए पथ संचलन में पुलिस बल भी मौजूद रहा।