झबरेड़ा::- दुर्घटना में युवक की मौत के बाद धरना प्रदर्शन कर कानून तोड़ने वाले लोगों व जनप्रतिनिधियों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

झबरेड़ा। सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद अज्ञात 50 से 60 स्त्री पुरुषों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा इकबालपुर चौकी के बाहर रोड पर जाम लगाकर यातायात सुविधा में बाधा पहुंचाने व अमेंडमेंट मेंट एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव बालेकी यूसुफपुर निवासी युवक सौरव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी युवक की मौत के बाद गांव के 50 से 60 स्त्री पुरुष व जनप्रतिनिधि इकबालपुर पुलिस चौकी पहुंचे और झबरेड़ा पुहाना मार्ग पर चौकी के सामने जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग के साथ-साथ एक्सीडेंट करने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश करने की मांग करने लगे जिससे आने जाने वाले आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा आवश्यक सेवाएं भी बाधित रही और छोटे बच्चे महिलाएं सड़क पर वाहनों में ही फंसे रहे इस दौरान जाम में फंसे व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण कार्य से वंचित हो गए जिससे प्रदर्शनकारियों द्वारा लो व्यवस्था भंग कर दी गई मौके पर थानाध्यक्ष दीप कुमार द्वारा कंट्रोल रूम सूचना देकर शांति व्यवस्था हेतु अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया था काफी समझाने बुझाने के उपरांत लोगों द्वारा जाम खोला गया जिसके बाद मार्ग सुचारू हो पाया उक्त मामले में इकबालपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार द्वारा अज्ञात 50 से 60 स्त्री पुरुष वह जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।