झबरेड़ा::- सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत , भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में परिजनों ने इकबालपुर में कार्यवाही की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
झबरेड़ा। इकबालपुर मंगलोर मार्ग ग्राम देवपुर के पास रविवार रात्रि एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई सुबह भीम आर्मी नेता महक सिंह द्वारा अपने समर्थकों के साथ इकबालपुर पुलिस चौकी के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालेकी यूसुफपुर निवासी सौरभ 21 वर्ष पुत्र राधेश्याम बाइक से रविवार रात्रि अपनी बहन के यहां लंढोरा जा रहा था इकबालपुर से कुछ ही आगे ग्राम देवपुर के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सहित सड़क पर गिर गया तथा कुछ ही देर में मौके पर ही उक्त की मौत हो गई राहगीरों द्वारा पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की भिजवा दिया गया सुबह होते ही भीम आर्मी कार्यकर्ताओ द्वारा इकबालपुर पुलिस चौकी के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया धरना प्रदर्शन में भीम आर्मी नेता महक सिंह भी पहुंच गए धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा अज्ञात वाहन का शीघ्र पता लगाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि मृतक के पिता राधेश्याम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं शीघ्र ही अज्ञात वाहन का पता कर कार्रवाई की जाएगी।