झबरेड़ा::- 4 गांव के 20 लोगों पर हुआ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज

झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम द्वारा क्षेत्र के 4 गांव में छापामारी कर विद्युत चोरी करते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया 20 लोगों के खिलाफ थाना झबरेड़ा में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
झबरेड़ा विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत अभियंता जम्मल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ऊर्जा निगम टीम द्वारा विद्युत चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ छापामारी करते हुए विद्युत चोरी रोकने का प्रयास किया जा रहा है इसी के तहत ग्राम सुसाड़ी में शिवकुमार रज्जो सुनील मुनीश आदेश श्याम सिंह ग्राम गोकुलपुर में अंकित सुमित जनेश्वर अंकुर ग्राम डेलना में प्रमोद परवीन सोनू बालेंद्र तथा ग्राम हीराहेडी में सुभाष ओमपाल शकटू तथा ग्राम अकबरपुर से रुस्तम नदीम शहीद को विद्युत लाइन पर केबल डालकर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया उक्त सभी के ऊर्जा निगम टीम द्वारा विद्युत केबल जप्त कर लिए गए हैं तथा थाना में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।