Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- अवैध खनन में पुलिस ने किए दो डंपर सीज

झबरेड़ा। पुलिस ने बीती रात्रि अवैध खनन कर रहे दो डंपर सीज किए हैं डंपर सीज होने से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष दीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर आदमपुर में बीती रात्रि खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था पुलिस को अवैध खनन की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अवैध खनन कर रहे 2 डंपर को खनन करते हुए पकड़ लिया गया डंपर को कब्जे में लेकर थाने लाया गया तथा कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनों डंपर को सीज कर दिया गया रात्रि में पुलिस की कार्यवाही होने से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया।