Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- 16 लाख में छुटा नगर पंचायत झबरेड़ा तहबाजारी का ठेका

झबरेड़ा। नगर पंचायत झबरेड़ा में तहबाजारी के ठेके की नीलामी बढ़-चढ़कर बोली गई इस बार गत वर्ष से कई लाख रुपए अधिक की बोली पर ठेका छोड़ा गया।
नगर पंचायत झबरेड़ा कार्यालय में सोमवार को तहबाजारी के ठेके की बोली लगाने वाले आधा दर्जन ठेकेदार उपस्थित थे सबसे अधिक बोली कस्बा निवासी अर्जुन सैनी द्वारा 1600000 रुपए की लगाई गई जो अब तक की सबसे अधिक तहबाजारी की बोली लगाई गई गत वर्ष यही तहबाजारी का ठेका 980000 में छोड़ा गया था स्क्रैप की बोली 64000 कस्बा निवासी आजाद द्वारा लगाई गई स्क्रैप में लोहा गद्दा तथा पुराने अखबार आदि शामिल रहे नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार तहबाजारी का ठेका कई लाख रुपए अधिक बोला गया जो नगर हित में काम आएगा।