झबरेड़ा::- बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत झबरेड़ा में भाजपा कार्यशाला का हुआ आयोजन
झबरेड़ा। कस्बे में भाजपा द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान द्वारा कार्यकर्ताओं को आने वाले नगर निगम चुनाव तथा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया तथा जीत का मंत्र बताया गया।
भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने कार्यशाला के दौरान कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुमुखी विकास कर रहा है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान की पूरी दुनिया में अलग ही छाप है कई देशों को कोरोना कॉल में हिंदुस्तान द्वारा दवाइयां उपलब्ध कराई गई वही जिन देशों में खाद्यान्न का संकट पैदा हुआ है वहां खाद्यान्न भेजकर उसकी पूर्ति देश द्वारा की जा रही है यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता का नतीजा है भाजपा के कार्यकर्ता ही भाजपा की रीड है बूथ स्तर तक भाजपा मजबूत होती है भाजपा के मजबूत कार्यकर्ता ही भाजपा का जीत मंत्र है झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 2023 में नगर निकाय चुनाव संपन्न होने है भाजपा कार्यकर्ता नगर निगम चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दे निकाय चुनाव का असर लोकसभा चुनाव पर पड़ना तय है उत्तराखंड सरकार द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कड़ा कानून बनाकर बेरोजगार युवकों को न्याय दिया है वही समान नागरिक संहिता पर कानून बनाया जा रहा है इस अवसर पर झबरेड़ा विधानसभा प्रभारी राजपाल सिंह पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल वैजयंती माला सुदेश चौधरी अरविंद गौतम श्रीमती राजबाला सैनी संजय कश्यप प्रदीप त्यागी सीएस चोपड़ा दीपक सैनी नितिन सैनी सुबोध कुमार कुलदीप सूर्यवीर मलिक अविनाश अनुज कुमार कुशल पाल सुषमा चौधरी कोमल रानी जितेंद्र कुमार प्रदीप सैनी घनश्याम शर्मा सुशील गौतम आदि उपस्थित रहे।