Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- बत्तख पड़ोसी के घर घुसने पर 2 परिवारों में हुई गाली गलौच व मारपीट , पुलिस ने मौके पर जाकर मामला किया शांत

झबरेड़ा। बत्तख पड़ोस के घर में घुसने से 2 परिवारों में गाली गलोच व मारपीट हो गई पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मामला शांत किया गया।
इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम खाताखेड़ी में एक व्यक्ति की बत्तख पड़ोसी के घर में घुस गई बत्तख दूसरे के घर में घुसने पर उन्होंने आपत्ति जताई इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौच व मारपीट हो गई झगड़े में दोनों परिवारों की महिलाएं भी जोर शोर से शामिल रही झगड़े की सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया किसी भी पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।