झबरेड़ा::- चुनावी रंजिश के चलते क्षेत्र के गांव में दो पक्ष आपस में भिड़े , 4 लोग घायल

झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया झगड़े में एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए।
थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गांव झबरेडी में बुधवार को दो पक्षों में ग्राम प्रधानी के चुनाव के समय से ही रंजिश चली आ रही थी मंगलवार शाम के समय एक पक्ष के कुछ लोग दूसरे पक्ष के घर पर जाकर गाली गलौच करने लगे तथा घर से बाहर निकलने की धमकी दी गई घर से बाहर नहीं निकलने पर तथा लोगों के समझाने पर उस समय तो वह वहां से वापस आ गए लेकिन बुधवार सुबह लगभग 9 बजे जब एक पक्ष अपने पशुओं को पानी से नहला रहा था तथा पशुओं का चारा डाल रहे थे उसी समय दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने उनके घर पर चढ़कर लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला कर दिया हमले में 4 लोग घायल हो गए दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि मामले की जांच कर मुकदमा करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।