Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- अधिक शराब के नशे में सड़क पर गिरकर चोट लगने से व्यक्ति की हुई मौत

झबरेड़ा। अधिक शराब के नशे में सड़क पर गिर कर एक व्यक्ति की सर में चोट लगने से मौत हो गई।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कुस्लीपुर निवासी भूरा 50 वर्ष बुधवार को दुल्हनडी के त्यौहार पर शराब अधिक पीने से अधिक नशा हो गया नशे की हालत में जब वह घर जा रहा था उसी समय सड़क पर गिर गया तथा सड़क पर गिरने से उसका सिर सड़क पर जा लगा और सिर में चोट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई आसपास के लोगों ने उक्त के परिजनों को सूचना दी परिजनों के आने तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी मृत्यु का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया बाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया।