झबरेड़ा::- गन्ना लेकर मिल में जा रहे किसान का ट्रैक्टर बोगी पलटा , मौके पर पुलिस ने पहुंच ग्रामीणों की मदद से किसान को गन्ने बूगी के नीचे से निकाला

झबरेड़ा। ग्राम भलस्वागज मौलाना बाईपास पर एक किसान की गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली देर रात्रि पलट गई ट्रैक्टर को चला रहा किसान भी ट्रैक्टर के नीचे दब गया पुलिस ने गांव वालों की मदद से ट्रैक्टर चालक को बमुश्किल निकाला।
गांव बिंडूखड़ग निवासी बृजेश रात्रि में गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर इकबालपुर मिल में जा रहा था भलस्वागाज मौलना बाईपास पर गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई ट्रैक्टर चालक बृजेश भी ट्रैक्टर के नीचे दब गया राहगीरों द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस तथा ग्राम वासियों को दी गई एसआई संजय पूनिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची उस समय तक कुछ गांव वाले भी वहां पर आ गए थे सभी ने मिलकर बामुश्किल से ट्रैक्टर को सीधा कर उसके नीचे दबे हुए चालक किसान को निकाला तथा डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया डॉक्टर ने किसान को खतरे से बाहर बताया है।