झबरेड़ा::- युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने किया धारा 307 में मुकदमा दर्ज , न्यायालय में किया पेश

झबरेड़ा। पुलिस ने एक युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने वाले आरोपित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हत्या का प्रयास में मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया है।
झबरेड़ा के गांव भक्तोंवाली गेट के सामने ग्राम शिवपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी 20 वर्षीय शुभम पुत्र राजकुमार सोमवार रात्रि लगभग 9:00 बजे फास्ट फूड की ठेली पर खड़े होकर कुछ खा रहा था उसी समय पीछे से एक युवक ने धारदार हथियार ब्लेड से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया जिससे शुभम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया हमलावर युवक भागने लगा लेकिन घायल के अन्य दो साथियों ने अन्य लोगों की मदद से उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया घटना की जानकारी 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लोगों ने हमलावर को पुलिस को सौप दिया शिवपुर निवासी घायल का मित्र गौरव ने हत्या की नियत से हमला करने की तहरीर देने पर पुलिस ने उक्त आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की गई है थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपित भक्तोंवाली निवासी दीपक उर्फ काली के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है तथा आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।