झबरेड़ा::- भक्तोंवाली निवासी व्यक्ति ने 10 लोगों पर गाली गलौच , मारपीट , आतंकित करने के लिए फायर करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कराया मुकदमा दर्ज , पुलिस कार्यवाही में जुटी

झबरेड़ा। एक व्यक्ति के घर में घुसकर कुछ लोगों द्वारा गाली गलौच व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई तथा आतंकित करने की नियत से तमंचे से फायर भी किया गया।
ग्राम भक्तोंवाली निवासी रणवीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम भक्तोंवाली के पास कब्रिस्तान के बराबर में उसकी कुछ जमीन है वह अपनी जमीन पर कुछ निर्माण कार्य कर रहा था उसका पुत्र अंकित ट्रैक्टर ट्राली से अपनी जमीन पर ईंट उतार रहा था उसी समय गांव के घसीटू अहमद मांगा इस्लाम रईस इंतजार असलम अकरम कल्लू इसरार तथा तौफीक ने वहां आकर गाली-गलौच करते हुए देसी तमंचे से उन्हें आतंकित करने के लिए फायर भी किया और खेत पर लगे सरकारी चिन्ह भी हटा दिए तभी शोर-शराबा व फायर की आवाज सुनकर लोग वहां पर आ गए लोगों को आता देख वह लोग वहां से चले गए बाद में उक्त सभी लोग प्रार्थी के घर में जबरदस्ती घुस आए तथा गाली गलौच व मारपीट उनके परिजनों के साथ की गई शोर मचाने पर गांव वासी वहां पर आ गए लोगों को आते देख उक्त लोग बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए एसआई संजय पूनिया का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।