Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- रुड़की देवबंद निर्माणाधीन रेलवे लाइन पर अंडरपास के लिए सड़क लेवल पर दो एक्स्ट्रा बॉक्स बनाने को लेकर रेलवे अधिकारियों,लोक निर्माण विभाग तथा स्थानीय लोगों के बीच हुआ समझौता,जल्द शुरू होगा रुका निर्माण कार्य,स्थानीय लोगों की मेहनत लाई रंग

Listen to this article

झबरेड़ा। झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग कस्बे से कुछ आगे निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर चार अंडर पास बॉक्स बनाने को लेकर रेलवे अधिकारियों लोक निर्माण विभाग तथा क्षेत्रीय लोगों में लिखित समझौता हो गया यह अंडरपास नहीं बनने से रेलवे लाइन का काम काफी समय से रुका हुआ था समझौता होने के बाद रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन में यहां पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

रुड़की से देवबंद के लिए निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर कस्बे से कुछ आगे झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर रेलवे विभाग द्वारा दो अंडर पास बॉक्स बनाए गए थे कस्बा व क्षेत्रवासी यहां पर काफी समय से चार अंडर पास बनाने की मांग कर रहे थे इसी मांग को लेकर रेलवे विभाग अधिकारियों तथा किसानों की कई बार वार्ता हो चुकी थी विभाग द्वारा जहां दो अंडर पास बनाने को लेकर ही अपनी बात पर अडीग था वही क्षेत्रवासी रेलवे अधिकारियों को अपनी समस्या बताते हुए यहां पर चार अंडर पास बॉक्स बनाने की मांग लगातार कर रहे थे शुक्रवार को एक बार फिर रेलवे अधिकारियों लोक निर्माण विभाग तथा राजस्व विभाग व क्षेत्र वासियों की मौके पर ही वार्ता शुरू की गई लोक निर्माण विभाग तथा राजस्व विभाग द्वारा सड़क की नापतोल करने के बाद चार अंडर पास बॉक्स बनाने की सहमति प्रदान कर दी गई उक्त विभाग द्वारा सहमति मिलते ही रेलवे विभाग द्वारा भी चार अंडर पास बॉक्स बनने पर अपनी सहमति दे दी गई जिससे वर्षों से अंडर पास बनाने की उठा पटक समाप्त हो गई रेलवे अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश मीणा का कहना है कि एक-दो दिन में अंडर पास बॉक्स बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा उनका यह भी कहना है कि निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है 2024 के अंत तक रुका हुआ काम भी पूरा हो जाएगा 2024 के अंत में इस रेलवे लाइन पर रेल चलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दो एक्स्ट्रा अंडर पास बॉक्स बनाने में स्थानीय लोगों की मेहनत जिसमें  क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र कुमार जाती का भी पूरा सहयोग उनको मिला है इस अवसर पर नीरज गुप्ता ओमप्रकाश रविंद्र कुमार लोक निर्माण विभाग सुपरवाइजर रूपचंद राजस्व विभाग से कानूनगो भगत सिंह लेखपाल पंकज सैनी कार्तिक पंवार मुकेश पंवार यशवीर सिंह अश्वनी अमित कुमार विपिन कुमार रविंदर बालेंद्र सिंह सद्दाम महेंद्र सिंह विक्रम कपिल हेमंत विपिन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button